
Corona Virus test report online kaise download kare | Covid-19 Test Online Report
Corona virus test report online kaise download kare | Covid-19 Test Online Report | covid-19 lab report online kaise dekhe
Page Headings
कोरोना महामारी के दौरान अगर आपने अपना covid-19 Test करवाया है और आप चाहते हैं कि आप की Corona Virus Test Report आपको घर बैठे मिल जाए तो आपको यह पूरा पोस्ट पढ़ना होगा, हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि किस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल से या अपने लैपटॉप पर Free में अपनी Covid-19 Lab Test Result देख सकते हैं और साथ के साथ उस रिपोर्ट को Download भी कर सकते हैं
Covid Test Report Online
यदि आपने अपना Covid-19 Test करवाया है तो जब आपने Corona Virus Test करवाया था उस समय जो आपने फोन नंबर दिया था, आप की Corona Report आने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आ जाएगा जिसमें आपको एक लिंक दिया जाएगा या फिर आप अपने राज्य की COVID-19 वेबसाइट पर जाकर अपनी कोरोनावायरस टेस्ट की रिपोर्ट वहां से भी चेक कर सकते हैं, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप Covid Report Online देखें !
Corona Report Online Check
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना वायरस लाइव रिपोर्ट रिजल्ट की वेबसाइट खुलकर आ जाएगी
- यहां पर आपको इंटर मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने एक कॉलम दिखाई देगा
- वहां पर आपको वह मोबाइल नंबर इंटर करना है
- जो कि आपने कोरोनावायरस रिपोर्ट टेस्ट करवाने के समय मोबाइल नंबर दिया था
- उस मोबाइल नंबर को इंटर करके Send OTP पर पर क्लिक कीजिए
- और आपके उस मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
- ओटीपी इंटर करने के बाद आपके सामने जितनी भी Corona Virus की टेस्टिंग इस मोबाइल नंबर से लिंक होंगी , वहां पर दिखाई देंगी
- आप यहां पर जो बटन पर क्लिक करके Eye बटन पर क्लिक करके Corona Test Report Result देख सकते हैं
- Print Button पर क्लिक करके आप अपनी Corona Test Report को डाउनलोड भी कर सकते हैं
इस प्रकार आप बड़ी सावधानी से घर बैठे बिना Corona Lab Test Center गए और किसी दूसरे के संपर्क में आए आप अपनी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं
उसको देख सकते हैं और उसको प्रिंट भी कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी How to Download Covid-19 Test Report पसंद आई होगी!
आपको अपनी Corona virus Report लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है घर पर रहें और सुरक्षित रहें एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें अगर बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले और मास्क लगाकर निकले- धन्यवाद
UP Free laptop Yojana Registration Form 2021 |
UP Labour Card Registration 2021- Shram Card Awedan Online |
CSC GAS AGENCY REGISTRATION – CSC LPG Dealership CSC LPG Sub-Dealer Ship |


4 Comments
Pingback:
Asha shaktawat
मेने COVID test 18/1/22ko करवाया था रिपोर्ट अभी तक नही आई क्या करे
Online Yojana Help
report download kar lejiye
RAMESH KUMAR LUNIYA
Rajasthan me mobile number se covid 19 test report online kaise dekhe?