Check CIBIL Report on Digital Seva CSC Portal | How Check Cibil Score Free ?
Page Headings
cibil report, free cibil report, paisabazaar cibil report, cibil score report, cibil report free, cibil report online, wishfin cibil report, how to get cibil report, cibil report login, cibil report download, how to download cibil report, bankbazaar cibil report, how to read cibil report, download cibil report, free cibil report online, free cibil score report, online cibil report, experian cibil report,
What is CIBIL Score Report ?
आज के समय में हर किसी को Loan की आवश्यकता पड़ती है चाहे की कोई Car Loan लेना हो या फिर घर खरीदना हो तो Home Loan या फिर शिक्षा के लिए पैसे जुटाने की जरूरत होती है तो Education Loan की आवश्यकता पड़ती है!
जब हम में से बहुत सारे लोग Loan लेने के लिए जाते हैं तो हम में से हर एक को Loan नहीं मिलता है कुछ लोगों को मिल जाता है कुछ लोगों को Loan नहीं मिलता है और कुछ लोगों को बहुत ही मुश्किल से Loan मिलता है!
जब भी हम Loan लेने के लिए जाते हैं तो हमारा एक CIBIL Report मांगा जाता है उस CIBIL Score Report के माध्यम से ही Bank यह तय करती है कि किसको Loan दिया जाए और किसको Loan Approve दिया जाए तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप अपनी CIBIL Score Report को किस प्रकार से चेक कर सकते हैं CSC Digital Seva Portal के माध्यम से!
How to Get CIBIL Score Report form Digital Seva CSC Portal ?
हम साथ ही यह भी बताएंगे आपको कि आप अपना CIBIL Score Report Free किस प्रकार से बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं और हम आपको इस पोस्ट में यह भी बताएंगे कि Improve CIBIL Score, Cibil Report को आप किस तरीके से बेहतर कर सकते हैं ताकि आपको भविष्य में Loan लेने के लिए मुश्किलों का सामना ना करना पड़े
सबसे पहले हम बात करते हैं कि CSC Portal पर जाकर किस प्रकार से आप अपने ग्राहक का CIBIL Report Download कर सकते हैं ?
How to Get Cibil ort on Digital Seva Portal CSC
- सबसे पहले Dashboard पर जाये और वहा पर Service Box मे CIBIL Search करें!
आपके सामने कछ इस प्रकार से Screen Show होगी! - यहाँ पर ग्राहक की सारी जानकारी भरनी है जैसे,
First name, Middle Name, Last Name, - Date of Birth, Gender,
- PAN Number,
- Mobile Number,
- Email ID, आदि
Address Type - चुनने के बाद पूरा पता भरें!
- और ग्राहक का पूरा पता भरने के पश्चात Authentication Type में OTP अथवा फिंगरप्रिंट अथवा IRIS चुने
और Proceed पर क्लिक करें - अब यहां पर अगली स्क्रीन पर आपको OTP Authentication के लिए OTP जनरेट करना होगा
- यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे SMS और Email आप Email से Tick mark को हटा दें और केवल s.m.s. पर सिलेक्ट रहने दें
और Generate OTP करें - अब ग्राहक के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को यहां पर स्क्रीन पर VERIFY otp कॉलम में इंटर करें और Verify पर क्लिक करें!
- अगली स्क्रीन पर आपको ग्राहक की बेसिक जानकारी दिखाई देगी आप उसको एक बार चेक कर ले और Submit कर दें
- अगली Screen पर ग्राहक का सिविल इस रिपोर्ट का डाटा Fetch होकर आपके सामने आएगा और आपसे पेमेंट के लिए आपके वॉलेट का Pin इंटर करने के लिए कहा जाएगा
- यहां पर ₹200 का शुल्क आपके CSC Wallet से कटेगा जिसमें से ₹119 आपके कमीशन के रूप में आपको वापस आपके Digital Seva Wallet में भेज दिया जाएगा
- आपके वॉलेट से ₹200 का शुल्क सफलतापूर्वक कटने के बाद में कस्टमर का CIBIL Report आपके सामने दिखाई देगा
- अब आप CIBIL REPORT Download PDF कर सकते हैं PDF के रूप में और देख सकते हैं कि कस्टमर का कितना Cibil Score है ?
अब हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप किसी कस्टमर का बिल्कुल फ्री में Check Cibil Report Free कर सकते हैं
How to Get Free Cibil Report Online
नीचे दिए गए वेबसाइट के Link पर जब हम क्लिक करेंगे
तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन खुलकर आएगी !

- यहां पर आपको Customer की Basic Details जैसे कि नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, Date Of Birth, Gender और PAN नंबर, इंटर करना होगा
- सारी जानकारी पूरी तरीके से अच्छी तरीके से चेक करने के बाद आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है
- Submit Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कस्टमर का CIBIL Score Report आ जाएगा!
- वहां पर आपके कस्टमर का जो भी Free Cibil Score Report है वह दिखाई देगा!
इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति का cibil free report चेक कर सकते हैं
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Free cibil report, free cibil score report, paisabazaar cibil report, cibil score report, cibil report free, cibil report online, CSC CIBIL Report पसंद आई होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें- धन्यवाद
fees katne k bad bhi cibil report nahi nikal rahi hai