DBT Agriculture Bihar Kisan Yojana Farmer Registration

बिहार किसान योजना ऑनलाईन पंजीकरण 2020 | Bihar Kisan Yojana DBT Agriculture

Bihar Kisan Yojana DBT Agriculture/ बिहार किसान योजना डीबीटी एग्रिकल्चर संपूर्ण विस्तृत जानकारी

Page Headings





बिहार सरकार के अंतर्गत   dbt agriculture department bihar ने बिहार राज्य के किसानों के लिए dbt agriculture portal के माध्यम से किसान पंजीकरण कर बिहार सरकार और भारत सरकार द्वारा किसानों के किए दी जाने वाली योजनाओ का लाभ सीधे लाभूक किसान तक पहुचाने के लिए dbt agricuture bihar gov in बनाया गया |dbt agriculture bihar के इस पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना (kisan samman nidhi yojana )और भी कई बड़े योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक पाहुचाया जाता है|आज इस आर्टिकल के द्वारा आपको dbt agriculture scheme के बारे मे संपूर्ण जानकारी देंगे |



DBT Agriculture bihar

DBT agriculture bihar सहित अन्य राज्यों के portal भी DBT agriculture department india के अंतर्गत कार्य करते हैं |DBT (direct benifit transfer ) द्वारा किसानो के खाते में सीधे पैसे भेजकर किसानों को लाभप्रद किया जाता हैं | मुख्य तौर पर dbt agriculture bihar portal पर किसानों को किसान पंजीकरण करना पड़ता है और इस पोर्टल पर  पंजीकृत किसानों को bihar agriculture department  योजनाओ का लाभ किसान तक पहुंचाता हैं |



Scheme under dbt agriculture portal / डीबीटी एग्रिकल्चर पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख योजनाए:-

Bihar DBT agriculture department द्वारा dbtagriculture.bihar.in पर राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ की सूची निम्नलिखित हैं |

  1. कृषि इनपुट अनुदान रबी योजना
  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  3. जल – जीवन हरियाली योजना
  4. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  5. डीजल अनुदान खरीफ
  6. कृषि यंत्रीकरण योजना
  7. डीजल अनुदान रबी
  8. जैविक खेती अनुदान आवेदन
  9. बीज अनुदान आवेदन
  10. कृषि इनपुट अनुदान

 

उपर दी गयी किसी भी योजना का लाभ आप DBT agriculture bihar hompage पर जाकर आवेदन दे सकते है |

समय के साथ योजनाए मे परिवर्तन होती रहती हैं इसलिए जब आप चेक करेंगे तो थोडा भिन्न हो सकता हैं |



Farmer registartion dbt agriculture / डीबीटी एग्रिकल्चर पोर्टल पर किसान पंजीकरण

बिहार राज्य के किसान स्वंय से भी(यदि आपके पास बीओमेट्रिक  मशीन हो तो )farmer registration या किसान पंजीकरण अपने मोबाइल/लैपटाप/टबलेट इत्यादि से कर सकते है या अपने नजदीकी csc केंद्र पर जाकर भी करवा  सकते है |यह पोर्टल 24 घंटे और हफ़्ते के हर दिन खुली रहती है |

 

Document for farmer registration / किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़





Dbt agriculture department of bihar के पोर्टल पर ऑनलाइन किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजो की बात करे तो आपके पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए | बिहार डीबीटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज़ अपने पास जरूर रख ले :-

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या और IFSC code

नोट – पंजीकरण करवाते समय अपने पास आधार मे लिंक मोबाइल नंबर साथ मे जरूर रखे क्योकि उस नंबर पर ओटीपी आएगा |

 

FARMER REGISTRATION DBT AGRICULTURE ONLINE PROCESS / डीबीटी एग्रिकल्चर पर किसान पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया

अगर आपके बीओमेट्रिक मशीन हे तो आप घर बैठे भी किसान पंजीकरण कर सकते हैं अन्यथा CSC केंद्र जाकर करा सकते हैं |किसान पंजीकरण की आवेदन की प्रक्रिया कर्मागत निम्नलिखित है :-

    • सबसे पहले आप dbt agriculture bihar के आधिकारिक वैबसाइट bihar.gov.in के होम पेज पर जाये |
    • होम पेज पर आपको उपर बाए तरफ मैन्यू बार मे पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा |
    • आप पंजीकरण के ऑप्शन पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन नए विकल्प आ जाएँगे
    • पंजीकरण करें
    • पंजीकरण जानें
    • पावती प्रिंट करें
    • यहाँ आप पंजीकरण करें पर क्लिक कर दें|
    • उसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आपको तीन बटन दिखेगा CSC ,SAHAJ ,GENERAL USER ।
    • यहाँ आप general user बटन पर क्लिक करें ।
    • इसके बाद एक नया पगे खुलेगा जहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे
    • DEMOGRAPHY+OTP
    • DEMOGRAPHY + BIO AUTH
    • IRIS(Working)
    • यहाँ आप DEMOGRAPHY+OTP पर  क्लिक करें क्योकि यह विधि बाकी के दो विधि से आसान हैं | आप बाकी के दो विधि से भी पंजीकरण कर सकते हैं |
    • पहली ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आधार नंबर और पूरा नाम भरना होगा
    • आधार संख्या और नाम भरने के बाद आप authenrication बटन पर क्लिक करेंगे आपके आधार मे लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओत्प जाएगा और आपको otp भर देना हैं |
    • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | यहाँ आप किसान पंजीकरण विकल्प को क्लिक कर लें |




  • जेसे ही आप इस पगे के बाए साइड मे दिये गए किसान पंजीकरण बटन को क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर नया पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको सही सही जानकारी भरनी हैं |
  • इस फॉर्म मे आपको निम्नलिखित बातें भरन्नी है:-
  • किसान का नाम
  • पिता/माता/पति का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • जाती श्रेणी
  • कृषक श्रेणी
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का नाम
  • Ifsc code
  • अकाउंट नंबर
  • इस फॉर्म को सही सही भरने केव बाद आप जेसे ही संबिट करेंगे तो आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा जिसे आप लिखकर सुरक्षित अपने पास रख लें, इसी पंजीकरण संख्या को किसान आईडी भी कहते हैं |




DBT AGRICULTURE APPLICATION STATUS AND APPLICATION PRINT / डीबीटी एग्रिकल्चर आवेदन प्रिंट एवं आवेदन की स्थिति

यदि आपको अपने आवेदन की प्रिंट कॉपी download करना है या आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हे तो आप निम्नलिखित तरीके से जांच सकते हैं

  • आवेदन की प्रिंट या आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे dbt biharagriculture के पोर्टल के होम पेज पर आयें |
  • होम पेज के मेनू बार में आवेदन की स्थिति /आवेदन प्रिंट पर क्लिक करें \
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप आवेदन संख्या /application numberडालकर आवेदन की स्थिति देख सकते है और प्रिंट कर सकते हैं |

 

DBT BIHAR AGRICULTURE CONTACT DETAILS / डीबीटी एग्रिकल्चर बिहार की संपर्क विवरण

अगर आपके पास dbt bihar agriculture के संबंध मे कोई प्रश्न हो तो आप  टोल फ्री नंबर 180018015151 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हे । आप ईमेल आईडी [email protected] के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं और किसी प्रकार की योजना से संबंध शिकायत,सुझाव व जानकारी ले सकते हैं |

 



2 thoughts on “बिहार किसान योजना ऑनलाईन पंजीकरण 2020 | Bihar Kisan Yojana DBT Agriculture”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link