bhamashah card yojana online-poster

भामाशाह कार्ड योजना | What is Bhamashah Card Yojana ?

bhamashah card,bhamashah card download,bhamashah card kaise banaye,bhamashah card online,bhamashah card add member,bhamashah card online apply,how to activate bhamashah card,bhamashah card online checking,bhamashah card online kaise kare

 





 

Bhamashah Card Yojana | भामाशाह कार्ड योजना

Page Headings

 

राजस्थान के मेवाड़ राज्य में 29 अप्रैल 1547 को ओसवाल परिवार में जन्मे दानवीर भामाशाह का नाम बड़ी श्रद्धा से लिया जाता रहा है, ये वही दानवीर भामाशाह हैं जिन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी महाराणा प्रताप को संघर्ष के दिनों में उनको समर्पित कर दी थी। इन्ही दानवीर भामाशाह के नाम पर राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2014 से “भामाशाह योजना” की शुरूआत की।




तो आइये जानते है कि:-

ये योजना क्या है?

इसकी पात्रता क्या है ?

और इसमें आवेदन करने के साथ साथ कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे।

 

Bhamashah Card क्या है ये योजना ?

भामाशाह योजना में महिला सशक्तिकरण को समर्थन देने के लिए उसको परिवार का मुखिया बनाकर किसी भी राष्ट्रिय या पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाता खोला जाता है. उसके परिवार को मिलने वाले सभी सरकारी लाभ सरकार इसी खाते में सीधे नगद भेज देती है. सरकार की तरफ से नामांकित सभी बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय व अन्नपूर्णा में चयनित परिवारों की महिला मुखिया के बचत बैंक खाते में सहायता राशि के रुप में एक बार में 2000 रुपये जमा कर दिया जाता है.

 

इसमें सभी सरकारी योजनाएं जिसमे उस मुखिया महिला का परिवार लाभार्थी होता है, उन सबकी जानकारी जैसे- पेंशन नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर आदि को भी भामाशाह से जोड़ दिया जाता है। साथ ही लाभार्थी का बैंक खाता भी भामाशाह से जोड़ा जाता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा आदि तय तिथि पर सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जाय।

 

सरकारी योजना के माध्यम से प्राप्त रकम निकालने के लिए लाभार्थियों को रुपे कार्ड की सुविधा दी जाती है। सरकारी योजना के लाभार्थी रुपे कार्ड की मदद से पास के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) केन्द्र से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। साथ ही साथ लाभार्थी के खाते मेंकिसी भी प्रकार के लेन-देन जैसे खाते में पैसे पहुंचने या निकलने की सूचना मोबाइल पर मैसेज से मिल जाती है।




भामाशाह योजना हेतु पात्रता

  • राज्य का हर परिवार इस योजना का पात्र है।
  • परिवार में मुखिया के तौर पर एक एक महिला का भामाशाह कार्ड के माध्यम से एक बचत बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • बैंक में आयी हुयी धनराशि का लेन-देन केवल महिला मुखिया जिसके नाम पर खाता है वही कर सकती है।

 

 

कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे-

  • पहचान हेतु मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड जरूरी हैं।
  • पते के सत्यापन हेतु पानी, बिजली या टेलीफोन का बिल होना आवश्यक है।
  • 1पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो।
  • भामाशाह के अंतर्गत खोला गया महिला मुखिया का बचत बैंक खाता विवरण।

 

 

How Apply in Bhamashah Yojana कैसे होगा आवेदन –

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. लाभार्थियों को नजदीकी ई-मित्र जन सेवा केंद्र पर जाकर उक्त दस्तावेज़ों के साथ आवेदन करना होता है.

ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

https://bhamashahapp.rajasthan.gov.in/bhamashahmain/citizenRegistration

 

लिंक पर क्लिक कर पहले नागरिक पंजीकरण या सिटीजन रजिस्ट्रेशन पर मुखिया का नाम, आधार संख्या, कार्यरत मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म तिथि डालकर सब्मिट करना होगा.

उसके पश्चात आवेदक का डैशबोर्ड आ जायेगा जिसमे जरूरी सूचनाएं भरकर सभी दस्तवेज़ों को उनकी मांग के अनुसार अपलोड करने होगा. सफलतापूर्वक आवेदन के पश्चात एक पावती संख्या या Acknowledgment Receipt मिल जाएगी.

इसी रसीद संख्या से ही आवेदक के कार्ड कि स्थिति की जानकारी मिल सकती है. या बाद में दस्तावेज़ों को अपलोड करने की सुविधा मिलती है.

 

कैसे करें सम्पर्क-

वेबसाइट- http://bhamashah.rajasthan.gov.in/content/raj/bhamashah/en/home.html  

मोबाइल एप्प- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.bhamashah&hl=en

टोल फ्री नंबर-1800 180 6127 

नोडल अधिकारी:- डॉ. नीतीश शर्मा, संयुक्त निदेशक

आयोजना विभाग, सचिवालय, जयपुर

फ़ोन: 0141-5153224 (Ext.22056)  




Find E-Mitraनजदीकी ई-मित्र जन सेवा केंद्र http://suraaj.rajasthan.gov.in/hi/emitra 




किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये Official Website पर जानकारी करे, और नीचे COMMENT करें!

 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 Shares
Copy link