
BC Sakhi Registration Online | उत्तर प्रदेश बी सी सखी योजना आवेदन
UP BC Sakhi Yojana | उत्तर प्रदेश बी सी सखी योजना
Page Headings
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के बैंकों में 58000 BC SAKHI नियुक्त करने की घोषणा की है योगी सरकार ने इस योजना को ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के तौर पर शुरू किया है योगी आदित्यनाथ ने Banking Correspondent एंड अर्थात BC Sakhi के रूप में महिलाओं को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस योजना का शुभारंभ किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में Digital BC Sakhi के रूप में नियुक्त महिलाएं गांव में बैंकों से जुड़कर घर घर जाकर पैसे के लेनदेन का कार्य कर आएंगी इससे ग्रामीणों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी!
BC Sakhi Yojana के लिए योगी सरकार ने 218.49 करोड़ का रिवाल्वर रिवाल्विंग फंड जारी किया है यह पैसा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया है
बीसी सखी योजना के तहत सभी बीसी सखी को 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह दिया जाएगा और Device के लिए ₹50000 दिए जाएंगे इसके अलावा बैंक भी उनको प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन देगी जिससे उनकी हर महीने Income निश्चित हो जाएगी
BC Sakhi Yojana के लिए पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
- Aadhar Card
- Pan Card/ पैन कार्ड
- बैंक खाता
- एक पासपोर्ट साइज Color Photo
बीसी सखी योजना के लिए आवश्यक योग्यता
- स्मार्ट फोन चलाने का ज्ञान
- कक्षा 10 पास
- साइकिल अथवा स्कूटी चलाने का ज्ञान
How apply for BC Sakhi Yojana
BC Sakhi Yojana Registration करनेके लिए आपको मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके लिए आपको एक गूगल प्ले स्टोर से Android/iOS App इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम UP BC Sakhi है लिंक नीचे दिया गया है –
- सबसे पहले आपको उस अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है
- उसको Login करने के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाना है
- और OTP वेरीफाई करने के पश्चात आप उस मोबाइल में अपना फॉर्म भरना स्टार्ट कर सकते हैं
- यहां पर कई चरणों में फॉर्म भरा जाएगा

- सभी चरणों को स्टेप बाय स्टेप आपको भरना है और भरने के बाद आपको फॉर्म Submit कर देना है
- आखिर में जब आप BC Sakhi Form Submit कर देंगे
- तो आपको आपका फॉर्म के Submit होने का संदेश दिखाई देगा
- अब आपका UP Bank Sakhi का आवेदन पूरा हो चुका है
हमने UP BC Sakhi Yojana में Online आवेदन करने के लिए एक Video भी अपलोड किया है अपने Youtube Channel “CSC TechGuru” पर है उसका लिंक आपको नीचे दिख जाएगा !
आप वहां से पूरा वीडियो स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी आप देख सकते हैं और इसी प्रकार के और भी बहुत सारे Video की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंच जाए इसके लिए आप हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब करना बिल्कुल भी ना भूलें
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी UP BC Sakhi Registration Online की प्रक्रिया आपको समझ में आई होगी और पसंद आई होगी हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद


5 Comments
Astha sharma
Yes I am interested this vacancy
Pingback:
Ahbab Ali
Sir mobile number pr OTP nhi aa rha hai please reply
Ahbab Ali
Sir please reply
Online Yojana Help
Change Number and retry