आयुष्मान मित्र भर्ती ऑनलाईन फार्म आवेदन
Page Headings
आयुष्मान मित्र भर्ती: आज एक बार फिर हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं कि Ayushman Mitra Bharti 2019 के तहत आपको Ayushman Mitra बनने के लिए क्या चीजें जरूरी हैं और किस प्रकार से आप आयुष्मान भारत योजना में काम करने वाले Ayushman Mitra बनने के लिए कैसे आवेदन करेंगे यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी!
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत योजना के तहत Ayushman Mitra भर्ती होनी है जिसके तहत 5 साल के दौरान लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा यह स्वास्थ्य मंत्रालय का एक अनुमान है आयुष्मान मित्रों की भर्ती Ayushman Mitra भर्ती सरकारी और निजी अस्पतालों में सीधे तौर पर Ayushman Mitra एक लाख की संख्या में तैनात किए जाएंगे
आयुष्मान मित्र तनख्वाह अथवा Ayushman Mitra Salary
Ayushman Mitra को 15000 रु0 प्रतिमाह दिया जाएगा और प्रति लाभार्थी 50 रु0 का अतिरिक्त इंसेंटिव भी मिलेगा यानी कि यदि एक Ayushman Mitra किसी एक व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ दिलवाता है उसका इलाज करवाता है और फिर उसको सफलतापूर्वक डिस्चार्ज करवा देता है तो उसको एक लाभार्थी के ऊपर ₹50 अलग से दिए जाएंगे
Ayushman Mitra Eligibility
आयुष्मान मित्र | Ayushman Mitra बनने के लिए यह योग्यताएं जरूरी हैं!
- आवेदक कम से कम इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 पास हो !
- आवेदक की आयु 18 साल से 30 साल के बीच में हो!
- आवेदक भारत का नागरिक हो !
- आवेदक को स्थानीय भाषा का ज्ञान हो!
Ayushman Mitra Bharti Training 2019
Ayushman Mitra Bharti 2019 के तहत अगस्त महीने से हर जिले में आयुष्मान मित्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी Ayushman Mitra भर्ती के लिए आवेदकों को कौशल विकास केंद्रों पर ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग के बाद आसमान मित्रों को एक ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी जो भी इस ऑनलाइन परीक्षा को पास कर लेगा वह Ayushman Mitra भर्ती के लिए पात्र हो जाएगा
आयुष्मान मित्र भर्ती के लिए आवश्यक काम
- Ayushman Mitra को पोर्टल की पूरी जानकारी होनी चाहिए!
- Ayushman Mitra को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए!
- आयुष्मान मित्र को क्यू आर कोड सत्यापन करना होगा!
- Ayushman Mitra को सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को की जानकारी रखनी होगी!
- Ayushman Mitra को Ayushman bharat कार्ड धारकों को इलाज खर्च की पूरी जानकारी देनी होगी!
- Ayushman Mitra को लाभार्थियों के तहत उनका भर्ती करानी होगी!
- उनका इलाज कराना होगा उनके आयुष्मान कार्ड का सत्यापन करना होगा और
- Ayushman Bharat Card लाभार्थी का इलाज पूरा होने के बाद लाभार्थी को डिस्चार्ज करा कर उसकी जानकारी स्टेट टीम को देनी होगी!
Ayushman Mitra Bharti Form Online 2019
Ayushman Mitra Bharti Online 2019 के लिए आवेदन करने की दो तरीके हैं!
एक जो तरीका है वह है ऑनलाइन तरीका
दूसरा तरीका जो है वह है ऑफलाइन तरीका
ऑफलाइन तरीके के माध्यम से आप एक Ayushman Mitra Bharti Form भरकर अपने CMO Office में जाकर जमा कर सकते हैं!
Ayushman Mitra Bharti Form Online तरीका है Online तरीके के माध्यम से आप इस लिंक के माध्यम से जाकर फॉर्म भर सकते हैं!
लेकिन Ayushman Mitra Bharti Form Online Link अभी Activate नहीं है!
तो मेरा राय है कि आप ऑफलाइन माध्यम से ही Ayushman Mitra Bharti का फार्म भरकर अपने CMO Office में जमा कर दीजिए!
हमने सभी CMO Office List यहां पर अपलोड कर दी है अगर आप अपने जिले के सीएमओ ऑफिस का ईमेल आईडी और डिटेल आदि जाना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से यहां पर जाकर अपने जिले का नाम चुनिये और अपने सीएमओ ऑफिस की सारी डिटेल पता कर लीजिए क्योंकि Ayushman Mitra भर्ती के लिए सारी चयन प्रक्रिया Chief Medical Officer-CMO के माध्यम से ही होगी तो CMO के ऑफिस से आवेदन करना ही सबसे बेहतर तरीका होगा!
UP CMO Office List
उम्मीद करते है कि आपको Ayushman Mitra Bharti Form 2019 का लेख पसंद आया होगा, अगर आप इसी प्रकार की जानकारी से अपडेट रहना चाहते है तो हमेशा लागातार हमारी वेबसाईट पर आये- www.digitalsevacscinfo.com
अगर कोई सवाल पूछना चाह्ते हो तो Comment करें !
- Pradhan Mantri Awas Yojna Gramin (PMAYG) List 2019-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) लिस्ट 2019
- CSC VLE Registration for 7th Economic Census-VLE के माध्यम से सातवी आर्थिक जनगणना
- Morpho Finger Print Device Setting For Ayushman Bharat -Pmjay BIS Portal
- Golden Card Ayushman Bharat आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
Sir i belong to jaipur (rajasthan).
how to applied for this job
please tell us full information
Kya yeh govt job hai ya permanent hai please ans de
Govt Jobs hai
आयुष्मान मित्र भती
Very Nice Information.
CSC VLE Registration