
SSPY OLD AGE PENSION 2022- APPLICATION FORM-वृधावस्था पेंशन आवेदन
SSPY OLD AGE PENSION 2022- APPLICATION FORM-वृधावस्था पेंशन आवेदन
Page Headings
sspy,sspy up gov in, sspy up, sspy up gov in pension,sspy up gov, old age pension scheme,widow pension scheme
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सभी वह व्यक्ति जो कि 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं और उनकी आय 48000 सालाना से कम या फिर BPL सूची मे नाम है वह लोग इसके लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन के पात्र हैं
इस वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत इसमें आवेदन करने वाले व्यक्तियों को सरकार पर उनके आधार लिंक खाते पर प्रतिमाह पेंशन देती है जो कि हर तिमाही उनके बैंक अकाउंट पर आ जाता है तो इसके लिए अगर आप भी वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पढ़ें!
क्योंकि हम आज इस पोस्ट में आपको वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी हुई हर जानकारी देने वाले हैं और आप को यह भी जानकारी देने वाले हैं कि किस प्रकार से आप वृधावस्था पेंशन में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बिल्कुल मुफ्त और उसके लिए आपको कौन-कौन से कागज की जरूरत होगी ?
Yojana Name | U P Widow Pension Scheme 2022 |
लाभार्थी | विधवा महिला |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन |
आर्थिक सहायता | 500 रुपया प्रतिमाह |
Official website | Click Here |
Services Available on Integrated pension portal
✔️ Samajwadi Pension
✔️ Old age Pension
✔️ Widow Pension
✔️ Handicap Pension
Old Age Pension Online Documents
- आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र
- बैंक पासबुक नंबर
- एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो
- तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र या
- BPL सूची नम्बर
SSPY Old Age Pension Online Application
Old Age application form Apply मे सभी कागज को स्कैन करने का तरीका
आप आवेदक के फोटो को कलर JPEG के अधिकतम 20 KB साइज में स्कैन कर ले
इसके अलावा अन्य कागजात
जैसे कि मतदाता पहचान पत्र,
आधार कार्ड, बैंक पासबुक,
और आय प्रमाण पत्र, को अधिकतम 500 KB के साइज में PDF फॉर्मेट में स्कैन करके अपने कंप्यूटर में रख ले!
Vriddha Pension Online Application Process
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें फिर यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
- फिर New Entry Form पर क्लिक करें!
- आपके सामने इस प्रकार का कुछ फॉर्म खुल कर आ जाएगा
Vridha Pension Awedan Website Main Page
–यहां पर आपको अपना जिले का नाम सिलेक्ट करना है
-निवासी तहसील आवेदक का नाम लिंग पिता का नाम
-मकान नंबर पूरा पता पिन कोड इतिहास भरने के बाद
-आपको आवेदक का फोटो अपलोड करना है
-जाति श्रेणी सिलेक्ट करनी है
-जन्मतिथि भरने के बाद जन्मतिथि अथवा
-आयु प्रमाण पत्र में आपको आधार कार्ड पहचान पत्र अपलोड करना है
-फिर उसके बाद बैंक का विवरण और
-आय का विवरण भरकर बैंक पासबुक और
-आय प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद सबसे नीचे Captcha Type करने के बाद
SAVE बटन पर क्लिक करना है !
सभी जानकारी सही होने के बाद और सभी कागज अपलोड होने के बाद आपके सामने एक रिफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा आप से सेव कर लीजिए और फिर उसके बाद जहां पर आपने न्यू एंट्री फॉर्म किया था वहां पर फिर जाइए और दूसरे नंबर पर Edit Save फॉर्म अथवा Final Submit पर क्लिक कीजिए!
sspy up gov in
- यहां पर जाने के बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन अथवा Old Age Pension सिलेक्ट कर लीजिए!
- जनपद का नाम सिलेक्ट कीजिए और रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए
- और Search कीजिए आपके सामने पूरा फॉर्म खुल कर आ जाएगा
- वहां पर आवश्यक जानकारी फिर से चेक कर लीजिए और Submit कर दीजिए !
UP Old Age Pension आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर आवेदक को दे दीजिए और आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक हो चुका है अब इसके आगे की कार्रवाई करने के लिए आवेदक को जिला समाज कल्याण अधिकारी अथवा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर /BDO / SDM के पास जाकर अपने फॉर्म को वेरीफाई कराना है और सारी जानकारी VERIFY होने के बाद 30 से 90 दिनों के अंदर आवेदक की पेंशन जारी हो जाएगी और उसके खाते पर आना स्टार्ट हो जाएगी !
- बेरोजगारी भत्ता ऑनलाईन आवेदन 2022
- मात्र 100 रु0 मे UTI PAN CARD AGENCY लेने का मौका !
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ऑनलाईन आवेदन करे !
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2019 मे नाम देखे !
- UP APL/BPL/ पात्र गृहस्ती राशन कार्ड सूची 2019 मे नाम देखे !
- {Apply} Online Voter Card मतदाता पहचान पत्र कैसे ऑनलाईन आवेदन करे ?
दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें


5 Comments
Abdus Salam Ansary
Sirji, apka contact details dijiye please
Digital Seva CSC
Pls Join our Telegram Channel
Abdus Salam Ansary
SIR MAINE FORM FILL KR DIYA AUR PAYMENT BHI KAR DIYA AUR MANE APKE EMAILV( [email protected]) PAR BHI SEND KR DIYA PER MERE EMAIL PER KOI ID & PASSWORD KA MASSAGE NHI AAYA,
Digital Seva CSC
CHECK YOUR EMAIL INBOX
Vasanaram
26 bara road per manadar