
CSC Registration 2023 | Apna CSC Digital Seva Kendra
Apply CSC Registration 2023 | Digital Seva CSC Portal -Apply Apna CSC: Online Digital Seva Registration: CSC VLE | Digimail Login
Page Headings
Apply CSC Registration 2023, apply csc, new csc id, csc login portal, csc portal, apna csc, how get csc id, csc center, what is csc, what is digimail, what is digital seva, what is csc rap, what is VLE
Digital Seva CSC Portal-Apna CSC एक Pan India प्रोग्राम है जोकि 2006 में E- Governance योजना के तहत Digital Services को हर ग्राम पंचायत तक पहुंचाने के प्रयास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाया गया,
इस योजना का उद्देश्य भारत की लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतों में हर ग्राम पंचायत में एक Digital Seva Kendra खोलना था जिसके माध्यम से सभी सरकारी और गैर सरकारी सेवाएं और गवर्नमेंट की सभी योजनाओं की पहुंच ग्राम पंचायत स्तर तक आसानी से हो सके!
पहले इस योजना को अपना CSC योजना के तहत चलाया गया और हर Gram Panchayat में एक Apna CSC सेंटर खोलने की कब शुरू हुई
यह एक नेशनल ई गवर्नेंस प्लान के तहत डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तहत चालू किया गया यह एक भारत का सबसे बड़ा माध्यम बन कर उभरा है!
Read More…Free Bijli Connection Application-Rural Area
जिसके माध्यम से बड़ी ही आसानी से सरकार अपनी सेवाएं पूरे देश में सभी ग्राम पंचायतों तक आसानी से पहुंचा पाती है यह देश का सबसे बड़ा सेवा प्रदाता नेटवर्क बन चुका है और लोगों के द्वारा एक बहुत ही बढ़िया रोजगार का माध्यम बन कर भी उभरा है!
How Apply CSC Digital Seva Registration 2019
हम संक्षिप्त में आपको डिजिटल सेवा कि द्वारा दे दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बता दें Digital Seva Centre के माध्यम से सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड हर क्षेत्र में यानी कि पूरे राष्ट्र में अब तक लगभग तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर बना चुकी है!
जिन के माध्यम से पूरे देश में लोगों तक शिक्षा, कृषि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं b2c सर्विसेज अर्थात बिजनेस टू सिटीजन और g2c अर्थात गवर्नमेंट टू सिटीजन के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाएं आय जाति,निवास प्रमाण पत्र, जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाहन बीमा, जीवन बीमा, आदि शामिल है!
Benefits Of Apna csc Digital Seva Centre
जिन सेवाओं के लिए लोगों को शहर की ओर जाना पड़ता था अब हर ग्राम पंचायत में एक Common Service Center होने की वजह से उन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को किसी भी काम के लिए अपने ग्राम पंचायत से बाहर नहीं जाना पड़ता है
और उनको अपनी ही ग्राम पंचायत में वह सभी सेवाएं समय पर उपलब्ध रहती हैं जिससे उनको काफी सुविधा मिल जाती है और समय की भी बचत होती है
और इस योजना के अंतर्गत सभी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर दिया गया जिसकी वजह से सेवाओं में काफी हद तक पारदर्शिता आ चुकी है जिसका लाभ भी नागरिकों को मिल रहा है !
How to apply for CSC online digital Seva Registration 2019
Common service centre digital Seva Kendra CSC का Registration सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से ही किया जा सकता है!
If Anyone want to start CSC centre then he should Check their Eligibility criteria for Digital Seva Center
Eligibility Criteria For Apna CSC Digital Seva Kendra
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए आवेदक कम से कम कक्षा 10 अथवा हाई स्कूल पास होना चाहिए!
- आवेदक को कंप्यूटर का साधारण ज्ञान होना चाहिए!
- आवेदक को स्थानीय भाषा और साधारण इंग्लिश का भी ज्ञान होना चाहिए
- आवेदक का पासपोर्ट साइज कलर फोटो!
- बैंक पासबुक का कलर !
- स्कैन पैन कार्ड ओरिजिनल
- आवेदक के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होना आवश्यक है!
- आवेदक जहां पर अपना CSC Digital Seva Kendra Apply करना चाहता है वहां पर एक बाहर का फोटो और एक अंदर का फोटो होना चाहिए!
- Cancel Cheque
Read More..Online Electricity Bill Payment-All Over India
How Apply For CSC Digital Seva Kendra
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा!-LINK
- यहां पर आपको New VLE Registration पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आएगी !
- यहां पर आपको आवेदक का आधार कार्ड नंबर और आवेदक का नाम और Authentication Type में फिंगरप्रिंट अथवा OTP का विकल्प का चयन करना होगा और सबमिट करना होगा!
- अब आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन दिखाई देगी !
- जहां पर आपको अपने सीएससी सेंटर का नाम डालना है
- अपना फोटो अपलोड करना है!
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल कर उनको Validate करना है!
- आप जब ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालेंगे तो वहां जब Validate करेंगे तो मोबाइल पर और ईमेल आईडी पर एक वन टाइम पासवर्ड OTP प्राप्त होगा!
- जिसके माध्यम से आप की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर Verify किया जाएगा!
- फिर पैन नंबर डालकर उसे भी वैलिडेट करना होगा!
- आपको अपना पता आदि डालने के बाद आपको अपना पैन कार्ड, Cancel Cheque अपलोड करना होगा!
- अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी!
- और अपने सेंटर का बाहर का एक फोटो और एक अंदर का फोटो अपलोड करना होगा!
- अपने सेंटर का Latitude और Longitude भी चुनना होगा!
- यहां पर आपको एक Map का Icon दिखाई देगा यहां पर आप क्लिक करके अपने सेंटर की लोकेशन पर उस Red Mark को लाकर Submit करेंगे तब आपकी Latitudes & Longitude लोकेशन Submit होगी!
- इसके बाद आपको अपने केंद्र की पूरी जानकारी और आपके पास कौन कौन से उपकरण उपलब्ध हैं उनकी जानकारी भी भरनी होगी!
- यह जानकारी भरने के पश्चात आपके सामने Preview का Option दिखाई देगा!
- यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी एक बार चेक कर लेनी है और सबमिट कर देना है!
Read More…What is CSC Digital Village Yojana ?
Final Submit करने के पश्चात आपके सामने एक रिफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा आप उसे अपने पास सुरक्षित रख लीजिए यह Reference Number आपको आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी भेज दिया जाएगा इसके पश्चात आप लगभग 15 से 20 दिन का इंतजार कीजिए और अपने Apna csc Registration Status को चेक करते रहिए!
How Login On Apna CSC Digital Seva Portal & Digimail Login
आप का CSC Application जैसे ही Approve कर दिया जाएगा आपको Digimail ID और Password प्राप्त हो जाएगा!
आप उस Digimail और पासवर्ड के माध्यम से Digimail इन पर जाकर लॉगइन कर लीजिए पहली बार जब Digimail Login करेंगे तो आपको अपना Password Change करने को कहा जाएगा आप अपना एक नया पासवर्ड चुन लीजिए और उसके पश्चात आप डिजीमेल लॉगइन कर लीजिए!
mail.digimail.in जब हम Login कर लेंगे तो आपके ईमेल पर इनबॉक्स में आप को Digital Seva CSC ID और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा अगर यदि नहीं प्राप्त होता है तो आप अपना Spam फोल्डर चेक कर लीजिए वहां पर आपको मिल जाएगा और उसी CSC ID और पासवर्ड के माध्यम से आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन कर लीजिए और अपना Wallet Pin बना लीजिए और अपने डिजिटल सेवा पोर्टल की सेवाओं का लाभ नागरिकों नागरिकों तक पहुंचाना प्रारंभ कर दीजिए!
अगर हमे Digimail पर CSC ID और Password प्राप्त नही हुवा तो क्या करे ?
अगर आपको अपने डिजीमेल पर Digital Seva CSC ID नहीं प्राप्त हुआ है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है!
आप अपने इस पोर्टल पर जाकर अपना Digimail & CSC ID प्राप्त कर सकते हैं!
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे!- Link
तो आपके सामने इस प्रकार से Screen दिखाई देगी यहां पर आप अपने फिंगर उंगलियों के निशान के जरिए यहां पर अपना पोर्टल ओपन कर पाएंगे!
Digimail और Digital Seva CSC ID भी आप यहीं से प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको एक फिंगरप्रिंट डिवाइस का सहारा लेना होगा और उसी के माध्यम से आप यहां पर लॉगिन कर पाएंगे!
उम्मीद करते है कि आपको हमारी जरिये दी गई जानकारी Apna CSC Digital Seva Kendra पसंद आई होगी, और आपको हम सरल शब्दो मे इससे जुडी हुई सभी सेवाओ और आवेदन प्रक्रिया को बता पाये होंगे!
अगर आप को कोई समस्या या परेशानी है तो आप कमेंट बाक्स मे अपनी समस्या लिख सकते है हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने की कोशिश करेंगे!
यदि आप इसी प्रकार की अन्य जानकारियो से अपडेट रहना चाहते है तो आप पेज पर दिख रही घंटी के निशान को दबा कर Allow कर दे और आप हमारे Facebook Page को भी Like कर सकते है!
IMPORTANT ARTICLES
- How Check CSC Status- अपने CSC केंद्र के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?
- What is Digital Seva CSC Portal ? How Apply for CSC ?
- How CSC Login On Digital Seva Portal & Work ?
- कैसे CSC Portal से बिजली बिल जमा कर के खूब कमाई करे
- Apply Jan Seva Kendra -Free


11 Comments
Ruby fatima
Sir mujhe fino csp lena hai
LALAN MAHATO
Csc I’d lean hai
Aashish kumar
Ha sir hamko id lena hai
Rahmat ali
my whatsapps my p no 8210177099 same 9801768492
Ram Ashish
Sir mughe can I’d lena hi..
Mera WhatsApp no..9654787525
sademan sk
mujhe csc id cahiye
Sachin vasantrao irdande
मुझे csc Id चाहीये
md badrul jama
mujhe bhi
Jitendra Nagar
Hello sir
Rajendra Kumar patel
Hi
Md Rakib
Sir mujhe csc I’d ka jarurath hei my WhatsApp no 6299416746