How CSC Apply ? Full Process in Hindi

Page Headings

How Apply New CSC Center ? Full Process in Hindi

 

CSC Apply , New CSC Register, CSC Registration Process, New CSC Center, CSC Application,

यदि आप नया CSC केंद्र लेना चाहते है तो आप नीचे दिये गई जानकारी को ध्यान से पढ कर आवेदन करना सीख जायेंगे!

  • सबसे पहले हम http://register.csc.gov.in/register/fresh पर जाते है
  • वहा पर Application विकल्प का चयन करके Fresh Application का चयन करते है !

 

  • New CSC Registration पर क्लिक कर देते है




    नीचे दो विकल्प में एक पर अपना आधार न और दूसरे में तीन  विकल्प है

१- फिंगर प्रिंट

२- आँख (IRIS)

३- OTP (वन टाइम पासवर्ड )

  • आपको तीसरा विकल्प OTP चुन लेना है और आगे बढ़ जाना है
  • अब अगले पेज पर आप के मोबाइल पर एक अंकीय सन्देश आएगा , आप को उन अंको को OTP विकल्प में लिख देना है !
  • सन्देश के अंक प्रमाणित होने के बाद अगला पेज खुलेगा,
  • वहा पर आपको सबसे पहले टैब में जिस ग्राम पंचायत या वार्ड में सी एस सी केंद्र खोलना है , उसकी डिटेल भरनी है,
    और फिर अपनी बैंक डिटेल भरनी है ,
    पैन कार्ड अपलोड करना है,
    जियो टैग फोटो अपलोड करनी है ,
    और आखिर में अपनी डिटेल फिर से चेक करके Submit कर देना है !
  • वहा से प्राप्त अप्लीकेशन न० को आप नोट करके रख लीजिये,



  • जैसे ही आपका केंद्र का रजिस्ट्रेशन वेरीफाई होगा आप को ईमेल के जरिये जानकारी दी जाएगी !
  • आप समय-समय पर अपना ईमेल चेक करते रहिये –

 

How Apply Register CSC Onine Application

If you want to apply csc center then you should learn how that apply new css center online himself, because its free of cost.

And Most important thing is that If you apply For New CSC center and You make any mistake in application then you wouldn’t able to get csc ID Credential.

apply csc center

If you face any problem CSC Center related the you can comment in below and write you Problem, otherwise you can write us- [email protected],

New CSC Registration 2020

Thanks for coming here i m happy 2 help you.

Subscribe Our Youtube Channel For More Help & Support

धन्यवाद



Read Also..

1-How Login and Work on CSC Portal
2-How Check CSC Application Status
3-Morpho Finger Device Setting On Ayushman Bharat (PMJAY-BIS) Portal




दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं
क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद



20 thoughts on “How CSC Apply ? Full Process in Hindi”

  1. Thanks for the auspicious writeup. It if truth be told used
    to be a entertainment account it. Look complex to
    more introduced agreeable from you! By the way, how can we be in contact?

  2. Hey this is somewhat of off topic but I was wanting to know if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML.
    I’m starting a blog soon but have no coding expertise so I
    wanted to get guidance from someone with experience.
    Any help would be enormously appreciated!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 Shares
Copy link