How Apply Birth Certificate Online Uttar Pradesh in Hindi

How Apply Uttar Pradesh Birth Certificate Online in Hindi

Birth Certificate Online Uttar Pradesh (Urban/Rural)

Page Headings





Birth Certificate Online Uttar Pradesh- जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जैसे ही किसी व्यक्ति के जन्म होता है Birth Certificate उसी समय बनवा लेना चाहिए क्योंकि यह कैसा सरकारी दस्तावेज है!

यदि आप समय पर इसको नहीं बनवाते हैं तो आपको आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तो आज हम इस लेख में आपको पूरी तरीके से जानकारी देंगे कि किस प्रकार से आप Birth Certificate Online आवेदन कर सकते हैं

Birth Certificate किस प्रकार से आवेदन होगा और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं या फिर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता होगी इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देंगे

जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 लागू होने के बाद देश में जन्म मृत्यु और मृत जन्म की घटनाओं का पंजीकरण अनिवार्य हो गया है इस अधिनियम के अंतर्गत राज्यों में नियुक्त मुख्य रजिस्टर कार्यपालक प्राधिकारी हैं और राज्यों में सांख्यिकी रिपोर्ट के संकलन और रजिस्ट्रीकरण के कार्य के लिए उत्तरदाई हैं

जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के कार्य में कागजी कार्रवाई कम करने समक अभिलेख के स्थानांतरण में तेजी लाने और प्रणाली को आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के अनुरूप बनाने की कड़ी में इस परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध वित्तीय प्रावधानों से जन्म मृत्यु पंजीयन काय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है

Online आवेदन के माध्यम से पंजीकरण के महत्वपूर्ण प्रावधानों प्रक्रिया आवेदन पत्र प्रमाण पत्रों का उपयोग एवं महत्व जारी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि आदि जानकारी आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेगी

शहरी क्षेत्रों में Urban Birth Certificate आवेदन कहां करें

यदि आप किसी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम मुख्यालय के अंतर्गत हैं और आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करवाना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले बच्चे का Birth Certificate के लिए पंजीकरण करवाना होगा!

जिसके लिए आपको बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम मुख्यालय जाकर रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा जन्म का रजिस्ट्रीकरण बच्चे के नाम के बिना भी करवाया जा सकता है



ग्रामीण क्षेत्र में Birth Certificate Online आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है और आप वहाँ पर अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो उसके लिये आपको बच्चे के जन्म के 21 दिनो के अन्दर ग्राम पंचायत कार्यालय/ अथवा प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर बच्चेका जन्म पंजीकरण कराना अनिवार्य है, इसकेलिये परिवार के मुखिया या उसके किसी नजदीकी रिश्तेदार को एक शपथ पत्र बनवा कर और आवश्यक दस्तावेजो के साथ जमा करना होगा, बच्चे के नाम के बिना भी ये पंजीकरण हो जाता है!

यदि बच्चे का जन्म किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना होकर घर पर हुआ है तब भी उसको अपना पंजीकरण क


रवाना होगा और उसके लिए Birth Certificate आवेदन करना होगा

 

शहरी अथवा ग्रामीण जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Birth Certificate in Rural /Urban Area

यदि आप अपना Birth Certificate घर बैठे बनवाना चाहते हैं तो आपको किसी सरकारी दफ्तर और कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप Online घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं इसके लिए आपका ने सिर्फ समय बचेगा बल्कि आपको इधर उधर बेकार में लोगों को पैसे देकर काम में नहीं करवाना पड़ेगा लेकिन इसके लिए आपको जन्म के 21 दिनों के भीतर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा!

 

Birth Certificate Online in Uttar Pradesh Required Documents-

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र आवेदक कान हेतु आवश्यगजात

  • आवेदक पहचान पत्र / आधार कार्ड
  • आवेदक द्वारा शपथ पत्र
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद/ हास्पिटल द्वारा जन्म का पंजीकरण पत्र 

 

How Apply Birth Certificate Online Uttar Pradesh

  • Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी सिटीजन पोर्टल पर जाकर अपना नया खाता पंजीकरण करना होगा
  • यहां पर इस प्रकार आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी और आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा
Birth certificate online in uttar pradesh portal registration
Birth certificate online in Uttar Pradesh portal registration
  • उसके माध्यम से आप यहां पर यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट कर पाएंगे!
  • उस यूजर आईडी पासवर्ड का प्रयोग करके आप दोबारा से लॉगिन करेंगे!
  • और लॉग इन करने के पश्चात आपको यहां पर Birth Certificate आवेदन का विकल्प दिखाई देगा!
  • यदि आप शहरी क्षेत्र में है तो शहरी जन्म प्रमाण पत्र आवेदन पर क्लिक करें
  • और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आप ग्रामीण Birth Certificate के विकल्प क्लिक करें!
  • यहां पर आपको आवेदक का फोटो आधार कार्ड यदि हॉस्पिटल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पंजीकरण जन्म पंजीकरण फॉर्म है उसको आप को स्कैन करके अपलोड होना होगा!
  • एक शपथ पत्र जो कि आपको यहां पर उपलब्ध कराया गया है उसको भरकर स्कैन करके अपलोड करना होगा!
  • उसके बाद Birth Certificate Form को आप सबमिट कर दीजिए
  • Birth Certificate Form को Submit करने से पहले आप दी गई सभी जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़ ले!
  • क्योंकि Form Submit करने के पश्चात कोई भी जानकारी में बदलाव नहीं कर सकेंगे!
  • आप जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे तो आप को एक आवेदन पत्र का फॉर्म सामने दिखाई देगा!
  • आप उसे प्रिंट आउट कर लीजिए वहां पर एक पंजीकरण संख्या भी आपको मिल जाएगी!
  • जिसकी मदद से आप अपने जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की ताजा जानकारी Birth Certificate Online Status Check कर सकते हैं!
  • जैसे ही आपका Birth Certificate विभाग के द्वारा जांच पूरी होने के पश्चात आपका जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा!
  • आप दोबारा से उसी पोर्टल पर जाकर लॉगइन कीजिए और अपने Birth Certificate Download कर लीजिए!
    और उसे प्रिंट आउट कर लीजिए इस पर किसी मुहर अथवा हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह Digitally Signed Certificate पत्र होता है!

 

Online Citizen Portal LinkClick Here
Download शपथ पत्रClick Here
Urban Area Birth Registration FormClick Here
Rural Area Birth Registration FormClick Here

 




आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी “How Apply Birth Certificate Online UP” आपको पसंद आई होगी अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या अथवा मुश्किल आती है तो आप हमें नीचे लिख सकते हैं!
हम आपके Comment का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे!

2 thoughts on “How Apply Uttar Pradesh Birth Certificate Online in Hindi”

  1. dear sir,
    my child has born in lucknow in a Private hospital, but I live in a village then. Can I get Birth Certificate from my own Bloc/Tehsil?
    please suggest me

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link