Aarogya Setu Mobile App Kya Hai ?
Page Headings
Aarogya Setu Mobile Application का उद्देश्य Corona से संक्रमित व्यक्तियों के बारे में सूचना देना है यदि Aarogya Setu Mobile App आपने अपने Mobile में Install कर रखा है तो यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति आप से करीब होगा तो आपको उसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी!
हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि यह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को किस प्रकार से आरोग्य सेतु मोबाइल एप के द्वारा जानकारी प्राप्त की जाएगी और यह आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप कैसे काम करेगा ? और यह आरोग्य सेतु मोबाइल आपको आप अपने मोबाइल में किस प्रकार से इंस्टॉल कर पाएंगे ?
How Does Work Aarogya Setu App ?
भारत सरकार के NIC द्वारा बनाए गए आरोग्य सेतु Mobile App के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि इस आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से Covid-19 संक्रमण के जोखिम का आकलन करने में मदद मिलेगी और दूसरे लोगों को इस संक्रमण से बचाने में भी काफी मदद मिलेगी!
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जितने भी देशभर मे कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते हैं उनका एक रजिस्टर बनाया जाता है और वहां पर उनका मोबाइल नंबर उस रजिस्टर में शामिल किया जाता है और उनके मोबाइल नंबर के आधार पर ही सारा डेटाबेस इस आरोग्य सेट मोबाइल के डाटाबेस में रेगुलर अपडेट किया जाएगा!
जिसके माध्यम से Covid-19 संक्रमित व्यक्तियों के बारे में ताजा जानकारी इस App पर अपडेट होते रहेगी!
How Install AAROGYA SETU Mobile App ?
आरोग्य सेतु एप को कैसे Install किया जाये ?
आरोग्य सेतु को Android और iPhone दोनो के लिये Develop किया गया है तो यदि आप Android User है तो आप Playstore और यदि आप iPhone User है तो iOS Store से Install कर सकते है!
Download Aarogya Setu Android Mobile Application Link
Download Aarogya Setu Mobile Application for iPhone/iOS Link
आरोग्य सेतु एप को कैसे मोबाईल मे रजिस्टर किया जाये ?
- Open Aarogya Setu Mobile App- आरोग्य सेतु फोन एप्लीकेशन को खोले
- Choose Language- अपनी भाषा चुने
- Allow All Permission- सभी अनुमतियो को मान्य करे
- Enter your Mobile Number and Verify OTP- अपना फोन नम्बर दर्ज करे और OTP के माध्यम से प्रमाणित करे!
- Fill Personal Details Choose Your Profession – अपनी निजी जानकारी दर्ज करे और अपना व्यवसाय चुने!
- Select Countries Name where you travel in Last 30 DAYS-आखिरी 30 दिनो मे यदि किसी बाहरी देश सैर को गये है तो उसका नाम चुने!
- Now You will see that you are corona infected OR Not -अब आप देखेंगे कि आप कोरोना संक्रमित है कि नही!
- COVID19 Corona Help Line Centers- यहाँ पर आपको सभी राज्यो के कोरोना हेल्पसेंटर के नम्बर मिल जायेंगे!
- You will Find here Latest Tweet on COVID-19 -यहां पर आपको कोरोना वायरस से जुडे हुये नवीनतम ट्वीट मिलते रहेंगे!
Corona Virus Website Link
Corona Toll Free Number- 1075
Corona Help Line Number- +91-11-23978046